Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

सिस्टम की कमी बताने वालों को धमका रही यूपी सरकार, प्रियंका गांधी ने कहा


  • लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है, तो वहीं, ऑक्सीजन और बेड की कमी की वजह से मौत की खबरे भी सामने आ रही है। इस बीच कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘यूपी सरकार सिस्टम की कमी बताने वालों को धमका रही है।’ तो वहीं, अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए सवाल पूछा है।

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर लगाया ये आरोप

कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा है कि यूपी सरकार सिस्टम की कमी बताने वालों को धमका रही है। कहती है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। घर पर मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने वाले नियम सरकार ने इतना कड़ा कर दिया है कि बड़ी मुश्किल से लोगों को ऑक्सीजन मिल रही है। लेकिन अब जरा उन मरीजों और उनके परिजनों के बारे में सोचिए जिनको बोल दिया जाता है कि अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो रही है। अपने मरीज को लेकर जाओ। उन परिजनों के बारे में सोचिए जो सुबह से शाम तक एक सिलेंडर के लिए कई जगहों के चक्कर लगा रहे हैं। अपनी कमियों को छिपाने के लिए यूपी की सरकार मरीजों और उनके परिजनों पर ही वार कर रही है।