News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोवैक्सीन को WHO की मंजूरी: जयशंकर ने कहा- भारतीयों को यात्रा में आसानी होगी


नई दिल्लीः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा भारत बायोटेक के कोविड रोधी टीके कोवैक्सीन को आपात उपयोग के लिए मंजूरी मिलने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि इससे भारतीय नागरिकों को यात्रा करने में आसानी होगी और टीके की समता में भी इसका योगदान रहेगा।

जयशंकर ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण की वैश्विक मान्यता भी है। विदेश मंत्री ने ट्वीट किया,” कोवैक्सीन को आपात उपयोग सूची में मंजूरी प्रदान किए जाने के निर्णय का स्वागत करता हूं। यह भारतीय नागरिकों को यात्रा करने में आसानी और टीका समता में योगदान देगा।”