Latest News खेल

कोहली पर उठ रहे सवाल, लेकिन 2019 के बाद से T20I में सबसे ज्यादा रन भारत के लिए उनके नाम


नई दिल्ली, । इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ले से प्रदर्शन उस तरह का नहीं हो रहा है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। विराट कोहली की खराब फार्म को लेकर कुछ लोगों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में उनकी जगह पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। दरअसल ये हंगामा और ज्यादा इस वजह से भी है क्योंकि साल 2019 के बाद से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है। पिछले 31 महीनों में विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अच्छी पारियां भी खेली, लेकिन उसे शतक में नहीं बदल पाए। 

2021 के बाद T20I में सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम, रोहित व राहुल उनसे पीछे

जहां तक बात टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की है तो साल 2019 के बाद से उन्होंने इस प्रारूप में भारत के लिए जोरदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक क्रिकेट के इस प्रारूप में बेहतरीन औसत से रन बनाए हैं। साल 2019 के बाद से अब तक कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 1129 रन 56.45 की औसत से बनाए हैं। वो इस दौरान रोहित शर्मा और केएल राहुल से भी आगे हैं और जहां तक औसत का सवाल है कोई उनके आसपास भी नहीं दिखता।

2019 के बाद T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-

1129 रन – विराट कोहली  (औसत 56.45)

1076 रन – रोहित शर्मा (औसत 31.64)

1049 रन – केएल राहुल (औसत 38.85)

820 रन – श्रेयस अय्यर (औसत 39.04)

584 रन – रिषभ पंत (औसत 24.33)