वाराणसी

क्रिसमसकी तैयारियोंपर कोरोनाका साया


मसीही समाज के महत्वपूर्ण पर्वो में शामिल क्रिसमस की तैयारियों ने जोर तो पकड़ी है लेकिन कोरोना का साया यहां भी साफ नजर आया। २४ दिसंबर की रात्रि १२ बजे होने वाला मिड नाइट सर्विस पहली बार स्थगित होगा। कोविड-१९ के कारण इस बार मध्य रात्रि को आयोजित होने वाला प्रार्थना एवं अराधना सेंट मेरीज कैथेड्रल चर्च में २४ दिसंबर को शाम छह से रात नौ बजे तक ही होगा। काशी धर्मप्रांत के धर्माचार्या विशप यूजिन जोसेफ ने छावनी स्थित बिशप हाउस प्रांगण में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। बिशप यूजीन जोसफ के मुताबिक पारंपरिक रूप से क्रिसमस की पूर्व रात्रि को सभी गिरजाघरों में संपूर्ण मसीही समुदाय के लोग प्रभु ईसा मसीह की स्तुतिए प्रार्थना एवं अराधना के लिए एकत्रित होते हैं। इस दिन के लिए विशेष रूप से गिरजाघरों को सजाया जाता है। प्रार्थना एवं अराधना के पश्चात सभी लोग जुलूस के रूप में प्रभु यीशु के प्रतीकात्मक बालक स्वरूप को चर्च में आकर्षक ढंग से सजाएं गये करनी में रख परम्परा गत तरीके से प्रभु की स्तुति की जायेगी सभी लोग मिलकर क्रिसमस कैरोल गीत गाते हैं। इसके बाद एक-दूसरे के बधाई देते हैं। इस बार शाम में शुरू हुए मिड नाइट सर्विस में कोरोना से मुक्ति के लिए प्रभु यीशु से विशेष रूप से प्रार्थना की जाएगी। गिरजाघर में आने वाले सभी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चर्च में प्रवेश दिया जाएगा। हर चर्च में थर्मल स्कैनर, हैंड गलब्स, सेनेटाइजर और मास्क आदि की व्यवस्था की जाएगी।
स्थगित रहेगा मेला, लाइव स्ट्रीमिंग से उठा सकेंगे लुत्फ

कैंटोंमेंट स्थित सेंट मेरिज महा गिरजा में हर साल क्रिसमस पर तीन दिवसीय मेला लगता है। इस बार कोविड के कारण इस मेले को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही नृत्य नाटिकाए बाइबिल, प्रदर्शनी, कटपुतली नृत्य, क्रिसमस कैरोल गीत, प्रार्थना आदि मेला का विशेष आकर्षक हुआ करती थी। मगर कोविड-१९ के कारण इस क्रिसमस मेले का आनंद २५ दिसंबर को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सत्यधारा यू-ट्यूब पर लिया जा सकेगा। ऐसे अन्य सभी कार्यक्रम का आयोजन की ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अन्य आयोजन को भी सीमित कर दिया गया है।