अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेनमें स्ट्रेनसे हाहाकार,भारत-ब्रिटेनकी सभी उड़ानोंपर रोक


नयी दिल्ली(हि.स.)। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने की खबर के बाद भारत सरकार भी एक्टिव हो गई है। भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत-ब्रिटेन की सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि 31 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ब्रिटेन से या ब्रिटेन होकर आने वाली सभी उड़ानों पर बैन रहेगा। यह प्रतिबंध 22 दिसंबर की रात 12 बजकर 1 मिनट से प्रभावी होगा। जो उड़ानें ब्रिटेन से उड़ान भर चुकी हैं या देश से रवाना हो चुके जिन भारतीय विमानों को ब्रिटेन से या वहां के रास्ते वापस आना है उनके लिए 22 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक देश में उतरने की अनुमति होगी। इन विमानों में आने वाले सभी यात्रियों और क्रू की अनिवार्य रूप से हवाई अड्डे पर ही आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रिटेन में वायरस के नए प्रकार के सामने आने पर चर्चा करने के लिए अपने संयुक्त निगरानी समूह की सोमवार को तत्काल बैठक बुलाई। बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाई जाए। वहीं ब्रिटेन का कहना है कि इस नए प्रकार की वजह से देश में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। बता दें कि भारत से पहले कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड और बुल्गारिया भी ब्रिटेन की यात्रा पर पाबंदी की घोषणा कर चुके हैं। साथ ही ब्रिटेन की सारी फ्लाइटों पर पाबंदी लगा दी गई है।