खगडिय़ा (आससे)। जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत के कटघरा गांव में गत गुरुवार की संध्या ट्रेक्टर पलटने से तीन बच्चों की दबने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि ट्रेक्टर ट्रॉली पर करीब एक दर्जन बच्चे खेल रहे थे इसी दौरान चालक ने ट्रेक्टर स्टार्ट कर दी। स्टार्ट करते ही ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ गया और इंजन समेत ट्रॉली पलट गयी। इस घटना में लक्ष्मी कुमारी और वशिष्ठ कुमार की मौके पर जबकि अनुष्का कुमारी की सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।
घटना में घायल पांच बच्चों का ईलाज किया जा रहा है। तीनों मृतक बच्चे की उम्र ६ वर्ष से ८ वर्ष के बीच है। घटना के बाद चालक फरार हो गया। जबकि गोगरी थानाध्यक्ष शरत कुमार ने मौके पर पहुंच कर ट्रेक्टर जप्त कर लिया है। इस मामले में ट्रेक्टर चालक की लापरवाही पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इस घटना से तीन घरों के चिराग बूझ जाने से कोहराम मचा है।