Latest News नयी दिल्ली

खट्टर ने जताई चिंता, गांवों में फैलना शुरू हुआ कोरोना


  • नई दिल्‍ली: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर हमारे लिए चुनौती हैं और हमें तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा। उन्‍होंने ट्वीट किया कि हम कोविड-19 के लिए एक कार्यक्रम संजीवनी परियोजना शुरू कर रहे हैं। हमारे पास वेंटिलेटर सहित 20,000 ऑक्सीजन बेड हैं, जबकि COVID केंद्रों में 30,000 बेड हैं।

खट्टर ने आगे कहा कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ना बहुत जरूरी है। हमें वायरस की श्रृंखला को तोड़ना है। हम ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श के लिए 200 छात्रों की सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं। डॉक्टर उनकी निगरानी करेंगे।”

उन्होंने कहा, ”अब संक्रमण धीरे-धीरे गांवों में फैलना शुरू हुआ है। कोरोना जब गांवों में फैलना शुरू हुआ तब विचार आया कि हमें नीचे तक घर-घर जाकर लोगों की टेस्टिंग करनी होगी, तब हमने 8,000 टीमें बनाईं। हमारे 6,500 गांवों में से 5,000 गांवों में हमारी टीमें पहुंच चुकी हैं।”

हरियाणा में ब्‍लैक फंगस के मामलों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 421 हो गई, जिसमें अधिकतम 149 मामले गुड़गांव जिले से सामने आए। ब्लैक फंगस के इलाज के बारे में बात करते हुए सीएम ने कहा, “हमें ब्लैक फंगस के केवल 1200-1400 इंजेक्शन मिले और 2 दिन पहले हमारे पास 400 मरीज थे। इंजेक्शन की मांग रोज बदल रही है।”

हरियाणा ने रविवार को कोविड-19 से 97 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 7,512 हो गई, जबकि 4,400 नए मामलों ने संक्रमण की संख्या को 7,38,028 तक पहुंचा दिया।