Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

खैबर पख्तूनख्वा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़


खैबर पख्तूनख्वा, । पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बार फिर पाकिस्तानी सेना की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। आतंकियों की गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी सेना के दो सैनिक मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार, सेना और आतंकियों की बीच मुठभेड़ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले के बीरमल इलाके में मंगलवार को हुई। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के एक समूह के बीच गोलीबारी के दौरान सेना के एक मेजर सहित दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।

पाकिस्तानी मीडिया ने दी जानकारी

पाकिस्तान के डान अखबार ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि झड़प में दो अन्य सैनिक भी घायल हो गए हैं। सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के एक बयान के अनुसार, अंगूर अड्डा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। मीडिया आउटलेट के अनुसार, सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकी हमलों में शामिल आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया और कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।