पटना

खड़गपुर में अप्रवासी के लिए बनाए गए क्वरंटाइन सेंटर का जिलाधिकारी ने लिया जायजा


स्थानीय पदाधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश 

हवेली खड़गपुर (आससे)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर मुंगेर के जिलाधिकारी रचना पाटिल हवेली खड़गपुर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने नगर के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्रावास में आने वाले अप्रवासी लोगों के लिए बनाए गए क्वरंटाइन सेंटर का जायजा लिया। साथ ही क्वरंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने के पश्चात जिलाधिकारी पाटिल ने स्थानीय पदाधिकारियों को शुद्ध पेयजल, खाना, साफ सफाई को लेकर कई दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल हवेली खड़गपुर में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्रावासों में 200 लोगों को रहने, खाने की व्यवस्था की गई है। यहां चार दिनों का क्वरंटाइन किया जाएगा।  जैसे ही अप्रवासियों की संख्या में वृद्धि होती है वैसे ही अन्य क्वरंटाइन सेंटर को चालू किया जाएगा। उन्होंने पिछले कोरोना काल में बनाए गए क्वरंटाइन सेंटरों को तैयार रखने के भी दिशा निर्देश दिए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास सहित अन्य मौजूद थे।