पटना

गया: कोंच प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण


गया/कोंच (आससे)। जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा गया जिला के कोंच प्रखंड अंतर्गत प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण तथा जनोपयोगी योजनाओं का निरीक्षण पंचायतों में जाकर किया गया। साथ ही पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्याओं एवं सुझाव को सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया तथा कोंच प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा विस्तार के साथ किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा कोंच प्रखंडके प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया गया कि प्रखंड से संबंधित आवश्यक सूचनाओं यथा प्रखंड का पंचायतवार नक्शा, क्षेत्रफल, आबादी, साक्षरता दर, राजस्व ग्रामों हल्का की संख्या इत्यादि से संबंधित सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अपने प्रकोष्ठ में लगावें।

जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड परिसर अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी आवास का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया गया कि प्रखंड के पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें ताकि अन्य कर्मी भी प्रखंड मुख्यालय में रहकर सरकारी कार्यों का निष्पादन और अच्छे तरीके से कर सकेंगे।

उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय अंतर्गत आधार कार्ड निर्माण केंद्र एवं आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने आरटीपीएस काउंटर की मरम्मती कराने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया तथा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि आरटीपीएस काउंटर, आधार कार्ड निर्माण केंद्र सहित अन्य सभी काउंटर पर सीसीटीवी अवश्य लगाएं। साथ ही कम से कम 15 दिनों का बैकअप रखना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा आज नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन, कावर का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया गया कि जो पंचायत सरकार भवन पूर्ण हो गए हैं वहां 1 मार्च, 2021 से पंचायत कार्यालय संचालित हो, इसे प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे तथा 1 मार्च को कार्यालयका फोटोग्राफ्रस जिला में उपलब्ध कराएंगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा आंती पंचायत के पैक्स गोदाम पर धान अधिप्राप्ति का जायजा लेते हुए किसानों को धान चावल अधिप्राप्ति में किसी को भुगतान से संबंधित शिकायत के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जिला पदाधिकारी द्वारा आंती पंचायत के वार्ड संख्या 6, 7, 8 एवं 9 का निरीक्षण करते हुए हर घर नलका जल, पक्की गली नालीका निरीक्षण किया।

इसके साथ ही निरीक्षण के क्रम में लोगोंने आवास योजना, राशन कार्ड, खाद्यान्न वितरण, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन, आंगनबाड़ी से संबंधित समस्याओं को बताया जिलाधिकारी ने लोगों को सलाह दिया कि अपने बच्चोंको स्कूल अवश्य भेजें।

जिलाधिकारी को आगनबाड़ी वार्ड संख्या 8 के लोगों द्वारा आंगनबाड़ी नियमित रूप से नहीं खुलने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी द्वारा विस्तारपूर्वक वार्ड संख्या 5 से वार्ड 9 तक गली नाली योजना एवं पेयजल की योजनाओं का निरीक्षण किया गया। लोगों की शिकायतों पर जांच करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुमन कुमार, अपर समाहर्ता लोक शिकायत नरेश झा, निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, टिकारी करिश्मा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभूनाथ झा सहित अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।