पटना

गया: नदी में नहाने गए तीन बच्चों क़ी डूबने से मौत


      • परिजनों में कोहराम एवं गाँव में पसरा मातम, तीनों बच्चे 5-6 वर्ष के
      • मृतक के परिजनों क़ो मिलेगा 4-4 लाख का मुआवजा

वजीरगंज (गया)। वजीरगंज प्रखंड के पतेड़ मंगरावां पंचायत के सुढनी गाँव के तीन बच्चों क़ी मौत शुक्रवार क़ो बंसी नदी में नहाने के क्रम में डूबने से हो गई। यह बंसी नदी टनकुप्पा क़ी ओर बहती है और सुढनी गाँव से आगे जाकर पैमार नदी में मिल जाती है। बच्चे जहाँ डूबे थे वहां बंसी नदी में अत्यधिक गहराई थी। मौत क़ी खबर पर मृत बच्चों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। वही सुढनी गाँव में मातम छा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चों क़ी उम्र महज 5 एवं 6 वर्ष है, जिसकी पहचान सुढनी गाँव के संतोष यादव के 5 वर्षीय पुत्र पुष्कर कुमार, मिंटू पासवान के 6 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार एवं रामजन्म यादव के 6 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार ऊर्फ रजनीश के रूप में क़ी गई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे शुक्रवार क़ो खेलने निकले थे। कुछ समय बाद जब वापस नहीं आए तो उनके परिजन उन्हे खोजने  के लिए निकले।

इसी दौरान गाँव के स्कूल के निकट बंसी नदी के किनारे तीनों बच्चों के कपड़े पड़े मिले। नदी में डूबने क़ी आशंका से कुछ लोग नदी में उतरकर खोजबीन क़ी तो एक एक कर तीनों बच्चों के शव क़ो नदी से बाहर निकाला गया। एक साथ तीन बच्चों क़ी नदी में डूबने से मौत क़ी खबर पर मृत बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बच्चों के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है एवं पूरे गाँव में मातम छाया हुआ है।

घटना क़ी सूचना पर वजीरगंज थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद यादव एवं सीओ पुरुषोत्तम कुमार, सीआई माहेश्वरी भगत दल बल के साथ सुढनी गाँव पहुंचे एवं तीनों मृत बच्चों के शव क़ो अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु गया मेडिकल भेजा है। घटना क़ी सूचना पहुंचे पतेड मंगरावां पंचायत के कनौदी गाँव निवासी युवा समाजसेवी राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव ने मृतक बच्चों क़ो सांत्वना दी एवं तीनों बच्चों के परिजनों क़ो 3-3 हजार रुपए क़ी आर्थिक सहायता क़ी।

वजीरगंज सीओ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों क़ो आपदा प्रबंधन विभाग से 4-4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा इसके लिए विभाग क़ो अनुशंसा भेजी जाएगी। इस मौके पर पहुंचे पंचायत मुखिया कृष्णा यादव, पूर्व मुखिया रामचंद्र यादव, युवा समाजसेवी महेश कुमार सुमन, दुखन यादव आदि प्रबुद्धजनों ने मृतक के परिजनों क़ो सांत्वना दी।

विदित हो कि इस बरसात के मौसम में सभी नदियो में पानी उफान पर है। आम लोगों क़ो नदी में नहाने से पुरी तरह रोक लगाने एवं जागरूक करने क़ी कोई सरकारी पहल नहीं क़ी गई जिसके कारण इस बरसात के दिनों में बच्चों एवं अन्य लोगों क़ी नहाने के क्रम में डूबने से मौत होने क़ी घटनाओ में काफी वृद्धि हुई है।