पटना

गया: मगध मेडिकल कालेज में 5 संक्रमितों की मौत


846 हुए स्वस्थ्य, 433 मिले नये मरीज

गया। कोरोना का कहर जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला भी जारी है। गुरूवार को मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल में इलाजरत 5 मरीजों की मौत कोरोनासे हो गयी। उक्त जानकारी देते हुए मगध मेडिकल कालेजके कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डा॰ एनके पासवान ने बताया कि सभी शवों को कोविड प्रोटोकाल के तहत पैक कर दाह संस्कार किया गया।

उन्होंने बताया कि आजकी तारीख में मगध मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड के सभी बेड फुल हैं जिसके तहत कुल 184 मरीज इलाजरत हैं। इन मरीजों में अधिकांश आक्सीजन पर हैं। डा॰ पासवान ने बताया कि आक्सीजन लेवल 94 होने के बाद भी कुछ मरीज बेड नहीं छोड़ रहे जिससे अन्य नये मरीजों के साथ परेशानी हो रही है। मगध मेडिकल प्रशासनके अनुसार अब तक मगध मेडिकल कालेज में कोरोना से मरने वालों की संख्या 130 हो गयी है।

वहीं राहत की बात यह है कि पिछले कुछ दिनोंसे पाजेटिव मरीजों की संख्या स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या में तुलना में कम मिल रही है। गुरूवार को 4955 लोगों का सैंपल लिया गया। इस दौरान 433 लोग पाजिटिव मिले। जिले में कुल पाजेटिव होने वालों की संख्या 25971 हो गयी है।

वहीं जिले में अब तक 1351147 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। आज कुल 846 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल स्व्स्थ्य होने वालों की संख्या 19714 हो गयी है। जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर 6132 हैं। आज भी रिकवरी रेट पहले की अपेक्षा अधिक रही।