गया। आरपीएफ कोडरमा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 02364 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में कुछ ब्यक्तियों के द्वारा डी-8 कोच में अंग्रेजी शराब बिहार ले जाया जा रहा है। उपरोक्त सूचना के बाबत उक्त गाड़ी के कोडरमा पहुंचने पर आरपीएफ कोडरमा के द्वारा सघन चेकिंग की गयी तो तीन ब्यक्तियों को दो झोला व एक बैग के साथ रोका गया। खोलकर देखा गया तो उसमें अंग्रेजी शराब की बोतल पाया गया।
नाम पता पूछने पर तीनों ने अपना नाम सुनील कुमार उम्र 22 वर्ष पिता स्व. मदन प्रसाद, विशाल कुमार उम्र 20 वर्ष पिता स्व सुरेश यादव दोनों का सा. रामदास गली थाना जक्कनपुर जिला पटना व सुधीर कुमार उम्र 19 वर्ष पिता योगेंद्र प्रसाद सा. कैलुचक मुहल्ला थाना मसौढ़ी जिला पटना के रहने वाला बताया। तीनों के झोला व बैग को चेक करने पर 70 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। उपरोक्त सभी शराब की बोतल को मौके से एस आई अंकुर कुमार के द्वारा जप्त किया गया।