Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गुजरात के धंधुका में युवक की हत्या के मामले में मौलाना कमर गनी उस्मानी दिल्ली से गिरफ्तार


अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने किशन भरवाड़ हत्याकांड में मौलाना कमर गनी उस्मानी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। रविवार को यह जानकारी एटीएस गुजरात के एसपी इम्तियाज शेख ने दी। गुजरात के धंधुका में किशन भरवाड़ की हत्या के मामले की जांच आतंकवाद निरोधक दस्ते को सौंपी गई थी। इस हत्याकांड में छह मौलवियों के लिप्त होने की खबर है। पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने जांच के लिए एक टीम मुंबई भेजी है। देश के अन्य शहरों में भी इनका नेटवर्क होने की बात सामने आई है। इंटरनेट मीडिया पर मुस्लिम विरोधी वीडियो और मैसेज करने वालों को सबक सिखाने के लिए अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई के छह मौलवियों द्वारा एक नेटवर्क बनाने की बात सामने आई है। धंधुका में किशन भरवाड़ की हत्या से पहले पोरबंदर का एक अन्य युवक भी उनके निशाने पर था।