Latest News उत्तराखण्ड

गुरमीत राम रहीम सिंह की सजा पर कोर्ट में बहस जारी, आएगा फैसला


  • पंचकूला: रंजीत सिंह की हत्या के मामले (Ranjit Singh Murder Case) में डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) की सजा पर आज (सोमवार को) कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) में 4 आरोपियों को पेश कर दिया गया है. जबकि थोड़ी देर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह की पेशी होगी. सीबीआई की विशेष अदालत अब से कुछ देर बाद रंजीत सिंह की हत्या के मामले में दोषियों को सजा सुनाएगी.

रंजीत सिंह की हत्या के केस में राम रहीम सिंह दोषी

बता दें कि दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह पहले से ही जेल में सजा काट रहा है. 10 जुलाई 2002 को रंजीत सिंह की हत्या हुई थी. इस मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी पाया गया है. 3 दिसंबर 2003 को CBI ने FIR दर्ज की थी.