Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

गैस के लिए रूबल में भुगतान पर यूरोपीय सरकारों और कंपनियों के बीच मंथन


लंदन, : रूसी गैस के भुगतान के तरीके पर शुक्रवार को यूरोपीय देशों की सरकारों और तेल कंपनियों के बीच विचार-विमर्श जारी रहा। गैस मूल्य रूबल में लेने के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद रूसी गैस पर निर्भर यूरोपीय देशों में हड़कंप मचा हुआ है। पुतिन के आदेश में साफ कहा गया है कि शुक्रवार से रूबल में भुगतान न मिलने पर गैस आपूर्ति नहीं की जाएगी।

रूसी गैस के लिए रूबल में करना होगा भुगतान

रूसी गैस पर सर्वाधिक निर्भर जर्मनी ने रूबल में भुगतान न करने का एलान करते हुए देश में आपातस्थिति लागू करने का संकेत दिया है। शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने कहा कि रूबल में भुगतान न होने से यूरोपीय देशों को गैस की आपूर्ति पूरी तरह से बंद नहीं की जाएगी। अप्रैल के मध्य तक का अग्रिम भुगतान प्राप्त हो चुका है, इसलिए तब तक खरीदार देशों को गैस की आपूर्ति जारी रखी जाएगी। उसके बाद रूबल में भुगतान न मिलने पर यूरोपीय देशों की गैस आपूर्ति में धीरे-धीरे कटौती की जाएगी। अभी प्राकृतिक गैस के बदले में यूरोपीय देश रूस को यूरो और डालर में भुगतान कर रहे थे।