Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गोकलपुरी झुग्गी में आग लगने के मामले में जांच जारी,


नई दिल्ली, । गोकलपुरी में शुक्रवार आधी रात झुग्गियों में आग कैसे लगी इसका पता हादसे के एक दिन बाद भी नहीं चल पाया है। किसकी लापरवाही से हादसा हुआ है, पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है। जांच में किसी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए पुलिस ने हादसे वाली जगह को सील कर दिया है। पुलिस ने जिला प्रशासन व निगम को पत्र लिखकर पूछा है जिस जमीन पर झुग्गियां बसी थीं, वह किसकी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने हादसे वाली जगह पर अर्धसैनिक बल को तैनात कर दिया है।

उत्तर-पूर्वी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त देवेश महाल ने बताया कि अभी पता नहीं चल पाया है आग कैसे लगी, हादसा किसकी लापरवाही से हुआ है। पुलिस ने जिला प्रशासन व निगम को पत्र लिखकर कहा कि हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा पुलिस उसको गिरफ्तार करेगी। हादसे वाले दिन एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाकर जांच के लिए भेजे थे, उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, सू्त्रों का कहना है जिस जमीन पर झुग्गियां बसी थीं, वह अमरपाल नाम के व्यक्ति की हैं।