पटना

गोपालगंज: कुख्यात अपराधी सरफराज व बीरेश यादव हथियार के साथ गिरफ्तार


गोपालगंज। अलग-अलग लूट कांड में फरार कुख्यात अपराधी सरफराज व बीरेश यादव की  हथियार के साथ गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अधीक्षक गोपालगंज के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि सदर अनुमंडल के सभी थानों में घटित हो रहे घटनाओं में शामिल या सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध वैज्ञानिक पद्धति से तथा अत्यधिक के सूचना संकलन कर लगातार उक्त आपराधिक तत्वों के साथ कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष थावे पुलिस  पुअनि छोटन कुमार एवं उनके सहयोगीयों द्वारा दिनांक 29 मार्च 2021 को सिहोरवा नहर के पास से सिवान जिला के कुख्यात अपराधी वजीर अहमद उर्फ सरफराज अहमद पिता सफीउल्लाह अंसारी ग्राम मुसहरी थाना बड़हरिया जिला सिवान को एक के लूट की ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी द्वारा वर्ष 2017 में स्वयं थाना के गृह रक्षक को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था।

उक्त अपराधी वर्ष 2019 में नगर थाना गोपालगंज के थावे स्टेशन के पास भी गोलीबारी किया था। जिले में इनके द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। घटनाओं को अंजाम दे फरार चल रहे था। इसके अपराधिक इतिहास के संबंध में बताया जाता है कि अलग-अलग कांड में अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसके अंतर्गत सिवान कांड संख्या 356/7 दिनांक 19/02/धारा 302/120(बी) भा० द० वि०तथा नगर थाना कांड संख्या 690/19 दिनांक 15/12/2019 धारा 326/307/120(बी)भा०द०वि०एवं27 सस्त्र अधिनियम तथा क सिवान बड़हरिया कांड संख्या 411/17 दिनांक 29/11/ 2017 धारा  379 भा0द0वि0 में मामला दर्ज है।

वहीं दूसरे कुख्यात अपराधी व शराब माफिया बीरेश यादव  को भी देसी सेमी आटोमेटिक पिस्टल, दो बाईक, चार कारतुस तथा पिक्अप के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके उपर हत्या, लुट, डकैती समेत कई कांडों में संलिप्त होने के कारण इनकी खोज जारी थी। सूचना मिलने पर उचकागांव पुलिस ने जमसड़ से गिरफ्तारी की। एस पी आनंद कुमार ने इसकी जानकारी दी।