पटना

गोपालगंज: प्यारेपुर दियारा में उत्पाद विभाग ने हजारों लीटर देसी शराब किया बरामद


गोपालगंज (आससे)। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सिद्धवलिया थाना क्षेत्र के प्यारे पूर् दियारा में महुआ और मीठा निर्मित एक ऐसी शराब फैक्ट्री पकड़ा जो दियारा के जंगलों में काफी सुरक्षित तरीके से चलाई जा रही थी। जिसमें उत्पाद विभाग की टीम ने 20 ड्राम से ज्यादा शराब को नष्ट किया।

यह मिट्टी के अंदर जंगल के भीतर खुफिया तरीके से एक बहुत बड़ी फैक्ट्री चल रही थी। जिसमें पूरा सिस्टम लगा हुआ था और कई हजार लीटर शराब ड्रमों में भर कर रखी गई थी। हालांकि कोई भी गिरफ्तार नहीं हो पाया पुलिस की भनक अपराधियों को लग गई और वह समय रहते निकल गए परंतु फैक्ट्री को उत्पाद विभाग ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया सारे शराबों में आग लगाकर सभी ड्रामो को जला दिया गया।