पटना

गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान कार से तीन करोड़ कैश बरामद, 2 लोग गिरफ्तार


गोपालगंज। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने वाहन जांच करते समय एक कार के अंदर से लगभग तीन करोड़ रुपए कैश बरामद किया है। जिसके बाद इस कार में सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही ये दोनों लोग राजस्थान के निवासी बताए जा रहे हैं। पूछताछ में इन्होंने लखनऊ से रुपए लेकर सिलीगुड़ी में पहुंचाने  की बात बताई है।

हिरासत में लिए गए आरोपी राकेश कुमार राजस्थान के बीकानेर का निवासी है तथा दूसरा मुकेश कुमार भी राजस्थान का ही रहने वाला है। फिलहाल पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है और मुजफ्फरपुर से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को बुलाया गया है ताकि पैसे की गिनती करते हुए इसकी जांच पड़ताल की जा सके। वैसे आरोपियों के बयान के आधार पर यह पैसा तीन करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। पुलिस ने पैसा और कार को भी जप्त कर लिया है।