Post Views:
1,079
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज गोरखपुर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल मौजूद रहें।
गोरखपुर पहुंचने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की। वहीं, भाजपा के मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की ओर से रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नड्डा राज्य में कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। जिसक बाद पार्टी के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।