GoAir के दो विमानों में आई खराबी
दरअसल, डीजीसीए ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट VT-WGA G8-386 ने मुंबई से लेह के लिए उड़ान भरी थी। तभी उसमें तकनीकी खराबी मिलने के बाद फ्लाइट को दिल्ली के लिए डायवर्ट किया गया। इसके अलावा GoAir के एक अन्य विमान VT-WJG G8-6202, जिसने श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, उसे इंजन ओवरलिमिट के कारण वापस श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं और इस बीच इन दोनों विमानों को लैंड कराया गया है और डीजीसीए द्वारा मंजूरी मिलने पर ही उड़ान की अनुमति दी जाएगी।