Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Weather forecast: गरजेंगे बादल, फिर दी इन राज्यों में तबाही मचाने वाली बारिश की चेतावनी


  • नई दिल्लीः सितंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें देश के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बारिश कहीं राहत तो कहीं बर्बादी का मंजर बनी है। बीते दिन दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे जलभराव हो गया और जाम की स्थिति बन गई।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने एक बार फिर दिल्ली सहित तमाम राज्यों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनूसार दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुरुग्राम में अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

वहीं, आईएमडी के अनुसार उत्तरी मध्य महाराष्ट्र पर बना कम दबाव के क्षेत्र कमजोर हो गया है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और इससे सटे गुजरात के दक्षिणी हिस्सों पर बना हुआ है।

दिल्ली मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर रुक रुककर बारिश देखने को मिल सकती है। दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश ने रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले सितंबर के महीने में वर्ष 2009 के बाद से इतनी बारिश कभी दर्ज नहीं की गई थी।

– राजधानी में मुसीबत बनी बारिश

दिल्ली के लिए बुधवार को हुई बारिश मुसीबत बनी है। सड़को पर लबालब पानी भर गया। जलभराव के कारण दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक शहर के कई हिस्सों में यातायात बाधित रहा। मूसलाधार बारिश के कारण दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक गोल्फ लिंक में लोगों के घरों के अंदर तक पानी भर गया था।