Latest News नयी दिल्ली

गौतम गंभीर ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम बदलकर ये रखने का किया आग्रह


  1. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने डीडीए से यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने का आग्रह किया है. पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने यह भी मांग की कि प्रवेश द्वार पर भगत सिंह की एक मूर्ति स्थापित की जाए, जिसमें उनके योगदान के बारे में संदेश हों. पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स करने का आग्रह किया है. गौतम गंभीर ने डीडीए के उपाध्यक्ष को लिखे एक पत्र में लिखा है कि भारत जब भी स्वतंत्रता के बारे में गर्व महसूस करेगा, वह हमेशा उन महापुरुषों के बलिदान के सम्मान में झुकेगा जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.

गौतम गंभीर ने कहा है कि इन महान लोगों में एक महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह का नाम हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. ऐसे महान व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी गाथा स्वतंत्रता आंदोलन में उनके संघर्ष की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती है, यह गर्व करने के लिए मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं. इसका नाम यमुना स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स से बदलकर शहीद भगत सिंह स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स किया जाना ऐसे महान व्यक्ति क्रांतिकारी के सम्मान में एक छोटा कदम होगा. उन्होंने यह भी मांग की कि भगत सिंह की एक प्रतिमा प्रवेश द्वार पर स्थापित की जाए जिसमें उनके योगदान के बारे में संदेश हों. पत्र में कहा गया है कि इसलिए आपसे प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करने इसे जल्द से जल्द निष्पादित करने का अनुरोध किया जाता है.