बिजनेस

ग्रामीण इलाकोंपर केंद्रित अविष्कार ग्रुपने किया 70 कंपनियोंमें निवेश


मुंबई स्थित अविष्कार ग्रुप ने 2001 में अपनी शुरुआत के बाद बहुत लंबा सफर तय कर लिया है। 5000 की सीड कैपिटल के साथ शुरू हुआ, विनीत राय के नेतृत्व का यह ग्रुप इंपैक्ट इन्वेस्टिंग के क्षेत्र में अग्रणी खिलाड़ी बन गया। यह 1.1 बिलियन डॉलर के एस्सेट्स का प्रबंधन करता है। यह ग्रुप भारत में इंपैक्ट ईकोसिस्टम के विकास में अग्रणी है और दुनिया की मुख्य कंपनियों में से एक है।विकास में उद्यमशीलता का समावेश करने वाला यह समूह न केवल भारत में मौजूद है, अपितु दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में भी सेवाएं देता है। भारत, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और केन्या में 7,000 कर्मचारियों की मदद से ग्रामीण इलाकों पर केंद्रित अविष्कार ग्रुप ने सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही 70 कंपनियों में निवेश किया है और यह 110 मिलियन लोगों (जिनमें से 55 प्रतिशत महिलाएं हैं) के जीवन को प्रभावित कर चुका है। इसने 300,000 से ज्यादा नौकरियों एवं आजीविकाओं का निर्माण किया है।अपने पहले फंड, ‘अविष्कारÓ के साथ इंपैक्ट इन्वेस्टिंग के क्षेत्र में एक-इकाई वाले वेंचर कैपिटल संगठन के रूप में शुरू हुआ यह समूह एक संपूर्ण डेवलपमेंट ईकोसिस्टम बन चुका है, जो ईक्विटी-लेड इन्वेस्टिंग, डेब्ट फंडिंग, एडवाईजऱीज़ एवं रिसर्च तथा एसएमई को फाईनेंसिंग के क्षेत्र में उत्पाद व सेवाएं प्रदान करता है। अश्व फाईनेंस (पूर्व में इंटेलिग्रो) छोटे व विकसित होते व्यवसायों के लिए स्पेशियलाईज़्ड लेंडर है तथा इंटैलिकैप सततता पर केंद्रित रहते हुए वैचारिक नेतृत्वकर्ता एवं एडवाईजऱी व्यवसाय है। इंटैलिकैप का सामान्य एक्शन प्लेटफॉर्म, संकल्प फोरम, उद्यमियों एवं निवेशकों के लिए सबसे बड़े वैश्विक समावेशी विकास मंचों में से एक है और यह 2030 तक यूनाईटेड नेशंस द्वारा निर्धारित सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) पूरे करने के लिए बाजारों के काम करने का तरीका निर्धारित करने के लिए एक परिवेश प्रस्तुत करता है। इंटैलिकैप ने अभी तक 23 संकल्स शिखर वार्ताएं आयोजित की हैं, जिनमें 11 भारत में, सात नैरोबी में, तीन जकार्ता में और दो अन्य देशों में आयोजित की गई हैं। इंटैलिकैप 40 से ज्यादा देशों में 500 से ज्यादा वैश्विक संलग्नताएं पूरी कर चुका है, जिनमें 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा का सिंडीकेटेड निवेश हुआ है। इंटैलिकैप के ग्राहकों में यूसैड, रॉकफेलर फाउंडेशन, वल्र्ड बैंक, फोर्ड फाउंडेशन, द हंस फाउंडेशन, डोएन फाउंडेशन, जीआईजैड, डीएफआईडी, हिंदुस्तान यूनिलिवर, पीएंडजी, इंटरनेशनल फाईनेंस कॉर्पोरेशन, एशियन डेवलपमेंट बैंक और द माईकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन शामिल हैं।