सकलडीहा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने शुक्रवार को दो अलग अलग गांव में पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। इस दौरान गांव सभा की सरकारी तालाब पर हो रहे मिट्टी की अवैध खनन के दौरान सात टैक्टर सहित दो जेसीबी को जब्त कराकर थाने भेजवा दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई से मिट्टी खनन की कारोबार में जुटे कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है। बालू खनन कारोबारी के साथ मिट्टी कारोबारियों कोरोना कफ्र्यू के दौरान चांदी कट रहा है। शुक्रवार को ताजपुर गांव में ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर हो रहे मिट्टी की अवैध खनन की सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। इस दौरान तीन ट्रैक्टर सहित एक जेसीबी को पकड़कर थाने भेजवा दिया। इसके बाद अमावल गांव के सरकारी तालाब से हो रहे अवैध खनन पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पुलिस फोर्स भेजकर चार ट्रैक्टर सहित एक जेसीबी को पकड़कर थाने में जब्त कर दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के इस कार्रवाई से मिट्टी की खनन कारोबार से जुटे कारोबारियों में खलबली मचा हुआ है। इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत पर सात ट्रैक्टर सहित दो जेसीबी को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी के दौरान कोतवाल अवनीश कुमार रायए राजेश सिंहए रामनिवास यादव सहित अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रहे।