चंदौली

चंदौली।भू-वैज्ञानिक पद पर हुआ किसान के बेटे का चयन


चहनियां। क्षेत्र के सुरतापुर के रहने वाले किसान अरविंद मिश्रा के पुत्र शिवम मिश्रा का चयन भू वैज्ञानिक के पद पर हुआ है। जिससे परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किया। विकास खंड चहनियां के सुरतापुर निवासी शिवम मिश्र का चयन यूपीएससी 2020 की परीक्षा में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में प्रथम प्रयास में ही 9वें स्थान पर हुआ। परीक्षा परिणाम विगत शुक्रवार को जारी होने के बाद सोमवार को घर पहुंचे शिवम का जोरदार स्वागत हुआ। श्री मिश्र की प्रारम्भिक व उच्च शिक्षा वाराणसी स्थित केन्द्रीय विद्यालयों में हुयी। श्री मिश्र के भू वैज्ञानिक पद पर चयनित होने के बाद सोमवार को अपने घर सुरतापुर पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष ब्यक्त किया। इस अवसर पर भू वैज्ञानिक पद पर चयनित शिवम मिश्र ने कहा कि बजरंग बली हमारे आराध्य देव है और महामना मदन मोहन मालवीय हमारे प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अरविन्द मिश्र व माता चन्द्रकला देवी सहित अपने गुरूजनों को दिया। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए शार्टकट कुछ भी नही है सिवाय मेहनत के। इसलिए सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को भविष्य में आगे बढने के लिए मेहनत करने का आह्वान किया।