चंदौली। अलीगढ़ शराब कांड के बाद जनपद पुलिस शनिवार को अवैध व अपमिश्रित शराब के कारोबार को लेकर सतर्क दिखी। इस दौरान जिलाधिकारी के आदेश पर पूरे जनपद में सरकारी शराब की दुकानों पर औचक छापेमारी की गई। साथ ही विभिन्न स्थानों पर भी सघन चेकिंग अभियान अभी भी जारी है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि जनपद में कोई भी व्यक्ति अवैध तरीके से शराब बनाते हैं या बेचते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि अलीगढ़ में दो दर्जन से अधिक लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी। घटना के बाद चंदौली जनपद के कुछ इलाके पहले अवैध शराब बनाने और बेचने के लिए कुख्यात हुआ करते थे लेकिन अब जनपद इस कारोबार में सक्रिय कोई भी व्यक्ति पुलिस या आबकारी विभाग के हत्थे नहीं चढ़ा। बावजूद इसके जिलाधिकारी संजीव सिंह ने निर्देश जारी करते हुए जनपद के सभी एसडीएम, सीओ और आबकारी विभाग को निर्देश दिया है कि संयुक्त टीम बनाकर जनपद के सभी सरकारी शराब की दुकानों, निर्जन स्थानों, बंद पड़ी फैक्ट्रियों और संदिग्ध गांव में जांच की जाय। जिलाधिकारी के आदेश के बाद जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों में शराब की दुकानों के साथ ही संदिग्ध गांव बंद पड़ी फैक्ट्रियों और निर्जन स्थानों पर एसडीएम सीओ और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान शराब की दुकानों पर रखें शराब की बोतलों पर लगे बार कोड को स्कैन कर उसका मिलान किया गया। दुकानों के स्टॉक रजिस्टर चेक किया गया। साथ ही दुकानदारों को यह हिदायत दी गई कि किसी भी सूरत में सरकारी लाइसेंसी शराब की दुकानों पर अवैध शराब की बिक्री ना हो। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सख्त लहजे में हिदायत दी है कि जनपद में कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बनाता है और बेचता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
चंदौली। मकर संक्रांति पर हजारों ने लगायी गंगा में डूबकी
Post Views: 417 चहनियां। मकर संक्रान्ती के पावन पर्व पर शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पश्चिम वाहीनी मां गंगा के पावन तट बलुआ सहित टांडाकला, महुअर, तिरगांवा आदि गंगा घाटों पर गोते लगाकर दान पुण्य किया। कर्मकाण्डी ब्राह्मणों व ज्योतिषाचार्यों के मतानुसार इस वर्ष शनिवार की देर शाम को सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर […]
चंदौली।जनपद के विकास में सबका सहयोग अपेक्षित:दीनानाथ
Post Views: 694 चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा को जिला पंचायत कार्यालय सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा द्वारा जिला पंचायत सदस्यों का शपथ दिलाई और जिले के पंचायतों के विकास को मुकम्मल किए जाने सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान नव […]
चंदौली।राजा वही है जो प्रजा का ख्याल रखे:सुंदरराज
Post Views: 545 चहनियां। महुआरी खास गांव में मां गंगा के तट पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में तेरहवें दिन सुंदरराज स्वामी ने कहा कि जिसको आराम चाहिए उसको छाया में जाना होगा । वैसे ही मन को शांति चाहिए तो प्रभु के शरण मे जाना होगा। लक्ष्मी दो वाहनों पर बैठकर आती है । […]