पटना

जहानाबाद: यास तफ़ूान का ईंट व्यवसाय पर गहरा असर, लाखों का हुआ नुकसान


हुलासगंज (जहानाबाद)। यास तफ़ूान के कारण प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां एक ओर दलहन को नुकसान पहुंचा है, वहीं दूसरी ओर इसका ईंट व्यवसाय पर भी असर पड़ा है। इस बारिश से ईंट व्यवसायियों को लाखों का नुकसान हुआ है। दरअसल प्रखंड क्षेत्र में करीब दर्जनभर ईट भट्टे संचालित हैं। इन भठ्ठों में पथाई का काम तेज गति से चल रहा था। कारोबारी बताते हैं कि जून महीने में भट्ठा बंद हो जाता है। जितनी ईंट पककर तैयार हो जाती हैं, उनकी बिक्री चार महीने होती है।

मई महीने में बरसात का अंदाजा नहीं था। बेमौसम आये इस बारिश से लाखों की संख्या में कच्ची ईंट बर्बाद हो गई। बड़ी संख्या में तैयार कर रखी गयी कच्ची ईंट या तो गल गए या पानी में डूब गए हैं। एक भट्ठा संचालक ने बताया कि तफ़ूान के कारण आये पानी से करीब लाखों का नुकसान हुआ है। कच्ची ईंट जो पथाई के बाद चेंबर या फि़र दूसरी जगह तक पहुंचा दी जाती है, उसका पूरे रुपये मजदूरों को अदा करना पड़ता है। साथ में उनके खाने व रहने की भी व्यवस्था करना होती है। उन्होंने बताया कि जब तक अब गड्ढों में पानी नहीं सूख जाता है, तब तक नए सिरे से अब काम शुरू नहीं हो पाएगा।