मुगलसराय। स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को नए प्रचार्य डा० उदयन मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान निवर्तमान प्राचार्य डा० दीनबंधु तिवारी ने प्रबंधक राजेश तिवारी की देखरेख मे डा० उदयन को अपना कार्यभार हस्तांरित किया। डा० उदयन का चयन 1995 मे हरिश्चन्द्र पीजी कालेज मे हुआ था। वे 20 जनवरी 2009 से 15 जूलाई 2016 तक श्री बलदेव पीजी कालेज बढ़ागाँव के प्राचार्य भी रहे। तत्पश्चात पुन श्री हरिश्चन्द्र पीजी कालेज मे मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप मे कार्य किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात मौके पर महाविद्यालय प्रबंधक राजेश तिवारी द्वारा डा० उदयन मिश्रा व सकलडीहा पीजी कालेज के नवनियुक्त प्राचार्य डा० प्रदीप कुमार पांडेय का पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। मौके पर उन्होने वार्ता करते हुए कहा कि सरकार द्वारा नई शिक्षा पद्यति लागू की गयी है जिसे पूर्ण रूप से संचालित करना, महाविद्यालय मे अनुशासन, कक्षाएँ सुचारू रूप से संचालित होना और अन्य कमियों को पूरा कर व्यवस्था मे सुदृढ़ता मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व प्राचार्य डा० सुरेन्द्र मिश्रा, सकलडीहा पीजी कालेज के प्राचार्य डा० प्रदीप कुमार पांडेय, जयशंकर मिश्रा, राहुल सिंह सहित महाविद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।