चंदौली

चंदौली।एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में अव्वल बच्चें सम्मानित


चहनियां। अंतर महाविद्यालयी एथेलेटिक्स प्रतियोगिता वाराणसी के सरस्वती उच्च शिक्षा एवं तकनीक स्नातकोत्तर महाविद्यालय गहनी आयर में 22 नवम्बर को आयोजित हुई। जिसमें खण्डवारी पीजी कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसमे 100 व 200 मीटर की दौड़ में जितेंद्र कुमार, 800 व 1500 मीटर की दौड़ में प्रिया मौर्य, हाई जम्प में राजीव कुमार,110 मीटर हर्डल में ऐश्वर्या उपाध्याय, लांग जम्प व हाई जम्प में कुंदन मिश्रा, हाई जम्प में राहुल गुप्ता, पोलवाल्ट में नीरज कुमार, ट्रिपल जम्प में अंशु मौर्या, 400 मीटर दौड़ में सुमन तिवारी, 100 मीटर में प्रतिभा, 20 किलोमीटर वाक में ममता पाल, 10 हजार मीटर में धर्मेंद्र यादव, 800 मीटर में गौरव सिंह, 400 मीटर में विश्वजीत यादव ने परचम लहराया है। इसमे से जितेंद्र, ममता, प्रिया, ऐश्वर्या, कुंदन व राजीव का सेलेक्शन महाविद्यालयी नेशनल स्तर पर हुआ है। जो 21 दिसम्बर को उड़ीसा में आयोजित होगा। सभी बच्चों को बुधवार को कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह कैलाशी ने सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी कैरियर बना सकते है। इस दौरान सन्तोष सिंह, अवनीश सिंह, डॉ0 राधाकांत पाठक, डॉ0 विनोद श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, डॉ0 हरिशंकर प्रसाद, डॉ0 कफील अहमद, सचिदानन्द सिंह, डॉ0 नवनीत तिवारी, अखिलेश सिंहए विजय यादवए सलाउद्दीन, आलोक सिंह, तेज प्रताप आदि उपस्थित थे।