Uncategorized

चंदौली।खटिक समाज का तृतीय स्थापना दिवस मना


चंदौली। खटिक समाज कल्याण समिति का तृतीय स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान एमएलसी व भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। संचालन करते हुए प्रबंधक दिलीप कुमार सोनकर ने समिति के तीन साल की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही आगामी वर्ष की कार्ययोजना को भी समाज के समक्ष रखा। कहा कि इस साल खटिक समाज के सहयोग से गरीब बेटियों की शादी में आर्थिक मदद की योजना को लागू किया जाएगा। साथ ही जिला मुख्यालय पर जिला कार्यालय की स्थापना की जाएगीए ताकि दूरदराज से आने वाले स्वजातिय बंधुओं के ठहरने आदि का बंदोबस्त हो सके। इस दौरान मुख्य अतिथि विद्यासागर सोनकर ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में सभी को बराबरी का अधिकार हैए जो बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर द्वारा देश को दिए गए संविधान की खूबसूरती को दर्शता है। खटिक समाज एक मेहनतकश कौम हैए जो मेहनत करके आगे अपने अस्तित्व को स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। शिक्षा आज के युग का सबसे बड़ा अधिकार है। पूर्व विधायक पूनम सोनकर ने समाज से दहेज जैसी कुरीति को खत्म करने पर बल दिया। इस दौरान डा० प्रेमशंकर राम, डा० अशोक सोनकर, डा० रामप्रसाद सोनकर, डा० संतोष कुमार सोनकर, डा० नीरज सोनकर, महेंद्र सोनकर, गौरव सोनकरए वकील सोनकरए आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष कमलेश सोनकर ने किया।