Uncategorized

चंदौली।डीएम के आश्वासन पर एबीवीपी का धरना समाप्त


सकलडीहा। स्थानीय पीजी कालेज में धरनारत एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह के आश्वासन पर अपना सोमवार को धरना समाप्त कर दिया। आन्दोलित एबीवीपी कार्यकर्ताओं से वार्ता करने के लिए जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में जिला विद्याल निरीक्षक डा. विनोद राय व एसडीएम डा. संजीव कुमार धरना स्थल पर पहुंच कर डीएम द्वारा दिये गये आश्वासन से अवगत कराय सकलडीहा पीजी कॉलेज में पिछले 18 फरवरी को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए आन्दोलित एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने धरना शुरू किया था। लम्बा आन्दोलन होते देख जिलाधिकारी ने आन्दोलित कार्यकर्ताओं से वार्ता करने के लिए आगामी बुधवार को मिलने का समय दिया है। इस बावत धरना में आये शैलेन्द्र पाण्डेय कवि ने कहा कि जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आये जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनोद राय और एसडीएम डा. संजीव कुमार ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने मिलने का समय भी निर्धारित कर दिया है। इसलिए धरना को कुछ समय के लिए समाप्त किया गया है। इस मौके पर प्राचार्य डा. पीके सिंह, डा. अरूण उपाध्याय, डा. उदय शंकर झा, डा. शमीम राईन, डा. दयानिधि सिंह यादव ,कोतवाल वंदना सिंह, सत्यप्रकाश गुप्ता, जिला संयोजक कुंदन सिंह, विवेक जायसवाल, संगठन मंत्री विद्या सागर, विनय पांडेय, कुलदीप चौहान, मेहताब अली, निखिल सहित अन्य मौजूद रहे।