चंदौली

चंदौली।खेदाई नारायपुर के प्रधान सहित सदस्यों ने शपथ


सैयदराजा। विकास खण्ड बरहनी के ग्राम सभा खेदाई नारायनपुर के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेदाई नरायन पुर मे सेकेट्ररी बह्मानन्द यादव ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराया। खेदाई नारायनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान शैलेन्द्र कुमार यादव सहित ग्राम पंचायत के 11 सदस्य मुनरी देवी, ममता देवी, कुसुम देवी, मस्तू राम, रामबली, बिन्दर राजभर, रीता देवी, जय प्रकाश यादव, चन्द्रमा राजभर, राजेन्द्र राजभर, अमन यादव ने शपथ लिया। शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए ग्राम वासियों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे तथा नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के बाद उन्हें माला पहनाकर बधाई दी। शपथ ग्रहण के बाद प्रधान शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि सर्व प्रथम गांव की साफ सफाई गंदे पानी के निकासी के लिए नाली बनवाना पहली प्राथमिकता होगी और पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना का कार्य करूगा। इस मौके पर सफाई कर्मी जोगेन्द्र यादव, शिवपूजन यादव, टंटन यादव, काशी नाथ राजभर, पतिराज राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।