चहनियां। विगत 13 साल से जनपद के जो अधिकारी न कर पाये उसे सकलडीहा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने शनिवार को कर दिखाया। बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पहुचकर बाउंड्रीवाल व गेट लगवाया। विद्यालय परिसर से होकर लोग प्राचीन मंदिर पर जाते थे। विद्यालय में पडऩे वाले छात्र छात्राओं को सुरक्षित किया। वही विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, प्रिंसिपल अंशुमान सिंह, धनंजय सिंह व गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर मन्दिर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग बिजली, पानी आदि सुविधा की ब्यवस्था करने की रणनीति भी बनायी। उपरोक्त पत्रावलियो के क्रम में 13 साल से लंबित प्रकरण जिसके कारण जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे। किंतु लगातार ग्रामीणों द्वारा गतिरोध बने रहने के कारण विद्यालय परिसर को पूरी तरह बाउंड्री एवं गेट लगाकर सुरक्षित नहीं किया जा पा रहा था । इसके लिए जनपद के कई अधिकारियो ने प्रयास किया । शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रमिया एस, तहसीलदार सकलडीहा डाक्टर वंदना मिश्रा, नायब तहसीलदार सकलडीहा प्रवीण कुमार, थानाध्यक्ष बलुआ उदय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर विद्यालय प्रशासन के साथ एवं ग्रामीण वासियों की सहमति और सहयोग से बाउंड्री वाल एवं गेट की स्थापना करायी ।