चंदौली। जनपद के पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय को सोमवार को आक्सीजन प्लांट की सौगात मिली। इसका शुभारम्भ एमएलसी अरविन्द शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान मण्डलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी संजीव सिंह के अलावा क्षेत्रीय विधायक साधना सिंह भी मौजूद रहीं। विदित हो कि रामनगर इन्डस्ट्रीयल एरिया चन्दौली के उद्यमी गौतम चौधरी एवं विपिन अग्रवाल के सहयोग से निर्मित इस ऑक्सीजन प्लांट को पंडित कमलापति राजकीय चिकित्सालय को समर्पित किया गया। 400 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन प्लांट से 80 बेडों को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा सकेगा। इस प्लांट के शुरू हो जाने से जनपद में कोरोना मरीजों को किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर उनके जीवन की रक्षा की जा सकेगी। साथ ही जनपद में ऑक्सीजन की समुचित उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी। यह ऑक्सीजन प्लांट पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय चिकित्सालय के एमसीएच विंग में स्थापित किया गया है। इस ऑक्सीजन प्लांट के संचालित हो जाने से अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों को पाइप लाइन द्वारा आक्सीजन की सप्लाई शुरू हो जायेगी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि आक्सीजन प्लांट लग जाने से जनपद में आक्सीजन की मांग को पूरा करने में काफी हद तक सहूलियत मिलेगी। कोरोना काल में जनपदवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। अब उन्हे आक्सीजन के लिए कही दौड़ भाग करना व लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। मरीजों को आक्सीजन की कमी होने पर तत्काल आक्सीजन की मिल जायेगा। जनपद में आक्सीजन से किसी की मौत न हो और ना ही आक्सीजन की किल्लत हो जिसे दूर करने के लिए शासन के निर्देश पर आक्सीजन प्लांट लगाने का पहल किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० वीपी द्विवेदी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा उपस्थित रहे।