चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आर्थिक रूप से मजबूत विभिन्न पदों के लिए भाग आजमा रहे प्रत्याशी अपने क्षमता के अनुसार मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं वहीं चुनाव में ऐसे प्रत्याशी भी भाग आजमा रहे हैं जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं परंतु वह भी हर तरह से प्रचार प्रसार करने के लिए दिन रात लगे हुए हैं जो विकास को मुख्य मुद्दा भी बना रहे हैं जिसका आकलन मतगणना के पश्चात चुनावी परिणाम देख कर ही लगाया जा सकेगा कि चुनाव में विकास का मुद्दा भारी रहा या कुछ और मुद्दे विकास पर आम चुनाव की भांति भारी पड़ गए यदि ऐसा होता है तो फिर गांव में कितना विकास हो सकेगा इसका अंदाजा लगाना आसान नहीं है। विदित हो कि जनपद में तीसरे चरण 26 अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य का मतदान होगा जिस की मतगणना आगामी 2 मई को होगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने से काफी पूर्व से ही चुनाव में भाग आजमाने वाले व पदस्थापित लोग अपनी तैयारी में जुटे रहे जो विभिन्न दावे के साथ अपना प्रचार प्रसार कर चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए लगे हुए हैं वहीं अनेकों ऐसे प्रत्याशी भी हैं जो पार्टी से हटकर चुनाव में भाग आजमा रहे हैं इसमें कुछ ऐसे भी हैं जो पहले से ही जिला पंचायत सदस्य आदी पदों पर बने हुए हैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव यदि विधानसभा का सेमी फाइनल कहा जाए तो गलत नहीं होगा कारण की पार्टी से टिकट कटने के बावजूद जो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं यदि जीत या हार कर आते हैं तो आने वाले विधानसभा में वह इसकी टीस निकालने से पीछे नहीं रहेंगे वैसे कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो चुनाव जीतकर पार्टी में अपना ही वर्चस्व बताना चाहते हैं।
Related Articles
गौ संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन
Post Views: 890 चहनियां। पपौरा स्थित गौशाला केन्द्र में बुधवार को गौ संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री एड0 योगेंद्र मिश्रा द्वारा गौ सेवाएटीका करणए गौ आश्रय की साफ सफाई एवम गौ पूजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि योगेन्द्र मिश्र एड 0 ने सरकार […]
चंदौली।सिम्बल लेने की होड़ में उड़ाई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
Post Views: 631 चंदौली। एक तरफ रविवार को कोरोना कफ्र्यू अब पब्लिक के लिए प्रभावी था। वहीं दूसरी ओर पंचायत चुनाव लडऩे वालों को इसे तोडऩे की मौन छूट पुलिस.प्रशासन ने दे रखी थी। जी हां! यकीन न आए तो चंदौली जनपद के किसी भी ब्लाक मुख्यालय के बाहर व अंदर की तस्वीरों को देखकर […]
चंदौली।बरसात होते ही जल भराव की उत्पन्न हुई समस्या
Post Views: 549 मुगलसराय। गुरुवार की शाम हुई बरसात पुन: शुक्रवार की दोपहर भी हुई। इससे निश्चित ही लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन सफाई के अभाव में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी। जिससे लोगों को घरों से निकलने में असुविधा हुई। बरसात होने पर जल जमाव की समस्या से जीटी रोड […]