चंदौली। शारदीय नवरात्र के पहले दिन जनपद के विभिन्न पूजा पंडालों व घरों में कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा अर्चन किया गया। देवी मंदिरों में पूजा पाठ व भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह से ही देवी उपासक विभिन्न देवी मंदिरों में मत्था टेकर माता रानी से देश की खुशहाली व परिवार में सुख समृद्घि की कामना किया। नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों पर दिन भर घंटों घडिय़ालों के बजने से पूरा क्षेत्र भक्ति में डूबा रहा। मुगलसराय कार्यालय अनुसार नगर के जीटी रोड स्थित काली मंदिर, रविनगर स्थित काली मंदिर, कैलाशपुरी व लाबशा कटरा स्थित दुर्गा मंदिर में दिन भर श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा। जहां लोगों ने मां दुर्गा की अराधना करके अपने परिवार के खुशहाली की कामना किया। नव रात्र को देखते हुए बाजारों में पूजन सामग्री व फलों की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी। दुकानदारों ने भी समय को भांपते हुए सामानों को ऊंचे दामों में बेचने से तनिक भी गुरेज नहीं किया। श्रद्घालु भी विवश होकर ऊंचे दामों पर खरीददारी किया। जिस माले का सामान्य दिनों में कीमत पांच रुपये होता है उसको १५ से २० रुपये में बेचने का काम किया। इसी तरह फलों में भी बढ़ोत्तरी देखी गयी। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा के दुर्गा पूजा सेवा समिति के तत्वाधान में पिछले कई वर्षो से शारदीय नवरात्र माह में मां दुर्गा की नौ रूपों की झांकी सजायी जाती है। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को मां शैलपुत्री की आकर्षक झांकी सजायी गयी। शाम को झांकी के दर्शन के लिये महिला पुरूष और बच्चों ने मां की जयकारा लगाते हुए दर्शन पूजन किया। इस दौरान लोगों ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण करने के बाद रामलीला का आनंद उठाया। सकलडीहा कोतवाली अन्र्तगत शारदीय नवरात्र में कुल 24 स्थानों पर मूर्ति स्थापना और पूजा कार्यक्रम होता है। कस्बा में स्थापित मूर्ति पर मां दुर्गा की नव रूपों का आकर्षक झांकी सजायी जाती है। पहले दिन मां शैलपुत्री की दर्शन पूजन भक्तजनों ने मां की जयकारा लगाते हुए किया। सुबह से लेकर देर रात तक मंदिर में घंटा बजता रहा। इसके साथ ही रामलीला का भी भक्त आनंद उठाते रहे। मंदिर के पुजारी आशीष चौबे ने कहा कि मां के नवरूपों के दर्शन से सारे दुरूख का हरण हो जाता है। वही एसडीएम सीओ ने मां के दरबार में मत्था टेका। इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष लालचंद सेठ, पवन वर्मा, नंदन सोनी, संत चौरसिया, सोनू जायसवाल, राजू जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।