सैयदराजा। विकास खण्ड बरहनी सैयदराजा कार्यालय के सामने नेशनल इण्टर कालेज से सोमवार की पूर्वाह्न सीडीपीओ राम प्रकाश मौर्या, बरहनी खण्ड शिक्षा अधिकारी कन्हैया लाल व बरहनी ब्लाक बीडीओ राहुल सागर के नेतृत्व मे शिक्षक, शिक्षकाओ आगनबाडी कार्यकत्री, आशा व सफाई कर्मी के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी जो नगर भ्रमण करते मतदाता जागरूक रैली मे शामिल कर्मचारियो ने अपने हाथो मे स्लोगन लिखी तख्ती के माध्यम से आम जनता को बढ़ चढ़कर मतदान के लिए नारे लगाते हुए भारत के हम भाग्य विधाता, सारे काम छोङ दो, सबसे पहले वोट दो, करे राष्ट्र का जो उत्थान, करे उसी को हम मतदान जैसे कई नारे लगाते हुए नगर भ्रमण करते हुए ब्लाक कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान एडुलीडर गु्रप के सचिन सिंह, निशा सिंह, अरविंद सिंह, सहायक प्रभारी स्वीप रविंद्र प्रताप यादव, एडीओ पी, सीडीपीओ बरहनी, बईओ बरहनी, शिक्षकए एमओआईसी बरहनी समस्त आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, समस्त सफाईकर्मी, समस्त एडीओ, ससमस्त सचिव, समस्त तकनीकी सहायक, समस्त ग्राम रोजगार सेवक, समस्त बीएमएम समूह की दीदी सिंह, सेकेट्ररी राम प्रकाश, अनिल कुमार मौर्या, दयाशंकर मौर्या, राम जी, गिरीशचंद्र, कृष्णकांत केशरी, अर्चना गौतम, कुमारी अनिता, प्रतिमा सिंह, रामकृत सहित अन्य लोग शामिल रहे।