चंदौली

चंदौली।न्यायाधीश कक्ष में समीक्षा बैठक


चंदौली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार प्रभारी जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जगदीश प्रसाद पंचम के अध्यक्षता में जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें जिला मजिस्ट्रेट/सदस्य की तरफ से अजय मिश्रा एसडीएम, सदर पुलिस अधीक्षक सदस्य की ओर से सुखराम भारती, अपर पुलिस अधीक्षक प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज सीनियर डिविजन चंदौली श्री दीपक कुमार मिश्रा व अधीक्षक जिला कारागार वाराणसी सदस्य की तरफ से जयशंकर सिंह अपर जेल अधीक्षक जिला कारागार वाराणसी उपस्थित रहे। उक्त बैठक में माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिए गए दिशा.निर्देशों एवं २५ जुलाई को हुई बैठक में किए गए विचार विमर्श पर समीक्षा की गई। बैठक में ऐसे बंदी जो अपनी सजा की अवधि में से आधी सजा काटकर के जेल में हैं उनको छोड़े जाने पर विचार किया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जो विचाराधीन अपना जुर्म स्वीकार करते हैं उनको लोक अदालत में शामिल कर उनके वादों का निस्तारण करें । बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत १३ अगस्त के बारे में भी चर्चा की गई।