धीना। रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के तत्वाधान में सोमवार की शाम को इमलियां गांव के समीप ब्रह्म बाबा के स्थान पर आयोजित दहेज मुक्त सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पांच जोडे एक दूजे के हुए। इस अवसर पर विद्वान ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार के द्वारा विवाह सकुशल संपन्न कराया गया। रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दहेज मुक्त सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। इस दौरान अलग अलग गांवो के पांच जोड़े विवाह में शामिल हुए। विवाह संपन्न होने के बाद नवदंपति को उपस्थित जनों द्वारा आशीर्वाद के साथ साथ उपहार भी भेंट किया गया। गाजे बाजे व मंत्रोचार की गूंज ब्रह्म बाबा का स्थान गूंजायमान हो रहा था। इस अवसर पर मृत्युंजय सिंह दीपू, हरिशंकर सिंह, मनोज अग्रवाल, लल्लू तिवारी, अमरजीत सिंह, हिमांशु सिंह, इंदल सिंह बाबा, बबलू सिंह, समर बहादुर सिंह, अजीत, विकास, गूड्डू, बच्चा सिंह, रविशंकर सिंह, सर्वजीत यादव, आशु आदि ने शादी में शामिल होकर नव जोड़ों को आशीर्वाद के साथ उपहार भी भेंट किया। जिसकी लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा किया।