चकिया। स्थानीय शिकारगंज क्षेत्र के अंतर्गत बाध भोंका के पास बस्ती निवासी ग्रामीण महिलाओं सहित अन्य लोगो ने पेयजल की किल्लत को लेकर सोमवार को प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत में पानी टंकी निर्माण तथा सोलर के द्वारा घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर योजना चलाई गई थी लेकिन सभी योजनाएं शोपीस बनी हुई है। इस उमस भरी गर्मी में गर्मी का दंश झेलने के साथ-साथ पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है। पेयजल की समस्या को लेकर सोमवार को शिकारगंज ग्राम पंचायत के अंतर्गत भोका बांध के पास बस्ती निवासी ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है चार-पांच साल से पानी टंकी खराब होने के कारण हम लोग को 1 से 2 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना होता है। बनवासी बस्ती में पानी के आए दिन समस्या रहती है वनवासियों को पानी लाने के लिए 1 किलोमीटर चल कर आ जाना होता है। बाध भोंका मौजा में सरकारी हैंड पंप है लेकिन उसकी मरम्मत आज तक नही हो पाई। प्रदर्शन करने वालों में सुशिला देवी धनवंत देवी, मुन्नी देवी, जीरा देवी, निर्मला, निर्मला देवी, मंजू देवी, उषा देवी, अरज़ू देवी, सिमा देवी, अमरावती देवी, गुलाबी सहित तमाम बनवासी मौजूद रहे।