चंदौली

चंदौली।पेट्रोल पम्प पर एसडीएम ने की छापेमारी


सकलडीहा। क्षेत्र के पेट्रोल पम्पो पर मिल रही घटतौली व मिलावटखोरी की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम अजय मिश्रा व सीओ अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में खाद्य विभाग, पूर्ति विभाग, बाट माप, बिक्रय अधिकारी की टीम ने संयुक्त रूप से विभिन्न पेट्रोल पम्पो पर छापेमारी की। इस दौरान दो पेट्रोल पम्पो पर अनियमितता मिलने पर कार्यवाही करने का संकेत दिया। एसडीएम अजय मिश्रा सर्वप्रथम नई बाजार स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पम्प पौरा पहुँचे। जहाँ माप और शुद्धता परखी गयी। इसके साथ ही स्टॉक रजिस्टर, डेली सैम्पल सहित ग्राहकों के विभिन्न सुविधावों की जांच हुई। इसके बाद टीम उपमा ऑटो फ्यूल रमनीपुर नई बाजार पहुचकर जांच की। इस बावत एसडीएम अजय मिश्रा ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों पर पेट्रोल पम्पो की जांच की गई। जिसमें किसान सेवा केंद्र पौरा पेट्रोल पम्प पर डेली सैम्पल भरा हुआ नही पाया गया है। वही उपमा ऑटो फ्यूल रमनीपुर नई बाजार पेट्रोल पंप पर स्टॉक रजिस्टर में अनियमितता पायी गयीं हैं। लिहाजा इन दोनों पम्पो की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी। एसडीएम की इस छापेमारी से पेट्रोल पम्प संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी टीम में सीओ अनिरुद्ध सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक अमित दृवेदी, केके मिश्रा, बाट माप अधिकारी संजय सिंह, बिक्रय अधिकारी ऋषभ अस्थाना, कृर्ति राज, शम्भू नाथ सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।