मुगलसराय। नगरपालिका परिषद क्षेत्र के अनेकों वार्ड में समस्याओं को लेकर लोग मुखर होने लगे हैं। शायद ५ वर्ष तक प्रतिक्षा करने की समय सीमा अब बीतने लगी है। ऐसी कई समस्याओं को सक्रियता से लोग सोशल मीडिया पर तस्वीरों को पोस्ट कर लिखने लगे हैं। लोगों का कहना है कि जब एक ही दल की सरकार उपर से नीचे तक है तो विकास को गति नहीं मिलना समझ से परे है। समस्याओं में सड़कें, मोहल्ले की गलियां प्रमुख रूप से शामिल हैं। लोगों का कहना है कि समस्याएं समय से उठाईंगयी लेकिन जिम्मेदार उसपर ध्यान देना जरुरी नहीं समझे लोग समस्याओं के निराकरण की क्षेत्रिय प्रतिनिधि को प्राथमिकता देकर कराना चाहते हैं। लेकिन जब आगे बढ़ते हैं और वहां भी उन्हे निराशा हाथ लगती है तो कहां जांय, फलस्वरूप उनके हाथ समस्याओं से जूझना मिलता है। यह समस्या बरसात होने पर दुगुनी हो जाती है। इसी तरह की कई समस्याओं की तस्वीर गुरूवार की भोर हुई बरसात के बाद उभर कर सामने आई। जबकि विकास के लिए करोड़ों रूपये खर्च करने के दावे किये जाते हैं।