मुगलसराय। डीआरएम डीडीयू राजेश पांडेय एवम् वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त/ डीडीयू आशीष मिश्रा के द्वारा विभिन्न मंडलों से आये ४० बाइकरो को दिल्ली के लिए विदा किया गया। इस दौरान डीडीयू मंडल के मण्डल अधिकारीगण आरपीएफ अधिकारीगण, स्टाफ तथा राम कृष्ण विद्या मंदिर महिला इंटर कॉलेज के बच्चियों के द्वारा उन मोटर साईकिल राइडर का उत्साहवर्धन किया गया। रेलवे सुरक्षा बल की बाइक रैली राइडर्स चंपारण से १ अगस्त को चले थे जो डीडीयू जंक्शन ३ अगस्त को पहुंचे थे और शुक्रवार को दिल्ली के लिए प्रयागराज, कानपुर, टुंडला होते हुए डीआरएम कार्यालय से प्रस्थान किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आरपीएफ कई दिनों से अपना होम वर्क कर रही थी जो शुक्रवार को बाइकरो के रवानगी के दौरान देखने को मिला। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजेश पांडेय ने रेल में आरपीएफ के योगदान की चर्चा किया। उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल रेल सम्पत्ति के सुरक्षा के साथ ही यात्री हित में भी सराहनीय कार्य करती है। आज देश को जोडऩे का भी कार्य कर रही है। इस दौरान आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एचएन राम, डीआई जावेद अहमद, निरीक्षक संजीव कुमार, नथुन मांझी, रंजीत कुमार, श्याम बिहारी द्विवेदी, पंकज कुमार, अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार एवम अन्य जवान उपस्थित रहे।