चंदौली

चंदौली।मंत्री ने खस्ताहाल सड़कों के मरम्मत का दिया निर्देश


चहनियां। विधान सभा सकलडीहा के सड़कों, दिव्यांगजनो के लिए मानसिक मंदित विद्यालय की स्थापना व बलुआ घाट के सुन्दरीकरण के लिए प्रयासरत भाजपा नेता अरविन्द पाण्डेय डाक्टर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की उपस्थिति में शुक्रवार की देर शाम को जिलाधिकारी संजीव सिंह सहित अन्य अधिकारियों से मिलकर चर्चा किया। इस दौरान किसानों के गेहूं खऱीद में तेजी लाने एवं उनके खाते में धन समय से निर्गत करने के लिए अधिकारियो को शासन स्तर पर निर्देशित किया गया है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा स्वीकृत राजकीय मानसिक मंदिर विद्यालय आवासीय के लिए ज़मीन चिन्हित करने सहित सकलडीहा विधान सभा की सड़कों के निर्माण में प्रगति के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की उपस्थिति में जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह सहित जिले के आला अधिकारियों से मिलकर चर्चा किया। जिसपर मंत्री जी ने जिले की ख़स्ताहाल सड़कों को लेकर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण के प्रस्ताव की समीक्षा करने एवं इसे जल्द दुरुस्त कराने का निर्देश दिया । इस मौक़े पर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकरी सकलडीहा, तहसीलदार सकलडीहा, दिव्यांगजन अधिकारी, शिव मंगल वियार एवं अतुल सिंह उपस्थित थे।