चंदौली

चंदौली।मतदान के बाद प्रत्याशियों की दिनचर्या


चंदौली। मतदान सम्पन्न होने के बाद ज्यादातर प्रत्याशियों ने महीनों की भागमभाग से मिले फुर्सत के पल को अपने परिवार व बच्चों के साथ बिताया। परिवारीजन भी इस पल को अपना सौभाग्य समझते हुए एक एक पल का आनन्द लिया और बमुश्किल से मिले इस पल को जीवन्त रूप देने का प्रयास किया। वहीं कुछ प्रत्याशी अपने कर्म क्षेत्र में ही डटे रहे, प्रात: संकटमोचन दर्शन के पश्चात क्षेत्र में जनता के बीच समय बिताया। तो कुछ प्रत्याशी नवीन मण्डी में ही अपना डेरा जमाये हुए है। इस क्रम में सैयदराजा विधान सभा के वर्तमान विधायक सुशील सिंह अपने वाराणसी कपसेठी आवास पर मां व बच्चों के साथ फुर्सत के पल बिताये। बताया जाता है कि पिछले चुनावी तैयारी के कारण विगत कई महीनों से क्षेत्र में ही लगे हुए थे। इसी तरह सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी पिछले दिनों की ही तरह मंगलवार को प्रात: उठकर स्नान ध्यान कर सर्व प्रथम संकटमोचन मंदिर जा कर दर्शन पूजन किया इसके बाद अपने कर्म क्षेत्र में जाकर समय बिताया। वहीं मुगलसराय विधान सभा से सपा प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ईवीएम मशीन के प्रति किसी भी प्रकार के छेड़छाड़ की घटना से आशंकित होकर नवीन मण्डी में ही डेरा जमाये हुए हैं।