चंदौली। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के प्लान आफ एक्शन के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली श्री जगदीश प्रसाद पांच के आदेशानुसार जिला कारागार वाराणसी में चंदौली के निरुद्ध बंदियों को कानूनी सहायता हेतु पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली श्री संदीप कुमार द्वारा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला जेलर बी०के० त्रिवेदी व अपर जिला अधीक्षक जयशंकर सिंह उपस्थित थे। पूर्णकालिक सचिव महोदय ने सर्वप्रथम बैरक, अस्पताल, पाठशाला व महिला बैरक का निरीक्षण किया। बैरकों में उपस्थित चंदौली के पुरुष व महिला बंदियों से उनके स्वास्थ्य खान पान रहन सहन के बारे में जानकारी ली। महिला बैरक में उपस्थित महिला बंदियों के बच्चों के पढ़ाई व खाने पीने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। सचिव महोदय ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए बंदियों के इलाज में दवाइयों का भी निरीक्षण किया। डॉक्टर को निर्देश दिये कि सभी मरीज बंदी को समय समय से दवाइयां दी जाए कोई कमी नहीं होनी चाहिए। तथा सचिव महोदय ने जेल लोक अदालत के माध्यम से निरूद्घ बन्दियों को जिनके मुकदमें में वकील नही है उन्हे निशुल्क पैनल अधिवक्ता दिलाने की बात कही। कैदियों को कोविड 19 को देखते हुए जेल की साफ.सफाई और सैनिटाइजेशन से सचिव महोदय संतुष्ट थे।