सकलडीहा। नईबाजार चौकी अन्र्तगत नरैना गांव के समीप गुरूवार को शाम साढ़े तीन बजे करीब ट्रैक्टर की धक्का लगने से 60 वर्षीय बुर्जुग की मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सकलडीहा नईबाजार मार्ग पर बरठी गांव के समीप शव रखकर चक्का जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक मार्ग अवरूद्ध रहा। मौके पर डीएम को बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे। करीब दो घंटा बाद एसडीएम अजय मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान और उचित सहयोग का भरोशा दिलाते हुए चक्का जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला हास्पीटल भेज दिया। बरठी गांव निवासी 60 वर्षीय लालबिहारी राम के एक पुत्र भगवती और तीन पुत्री सीमा, प्रीती और आरती है। लालबिहारी राम की सैयदराजा थाना अन्र्तगत मुहम्मदपुर मचिया गांव में ननिहाल है। साइकिल से दोपहर में ननिहाल जा रहे थे। नईबाजार की ओर से आ रही ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने सीएचसी ले जा रहे थे। हास्पिटल पहुंचने से पूर्व बुर्जुग की मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नईबाजार सकलडीहा मार्ग पर बरठी गांव के समीप शव रखकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया। मौके पर पहुंची तहसीलदार डा० वंदना मिश्रा और कोतवाल विनोद मिश्रा ग्रामीणों को समझाने का बार बार प्रयास कर रहे थे। लेकिन ग्रामीण मौके पर डीएम को बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे। मौके पर मौजूद भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने एसडीएम को फोन मौके पर आने का आग्रह किया। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का भरोशा देते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्का जाम समाप्त कराया।
Related Articles
चंदौली।दलित बस्ती में जाकर बंधवायी राखी
Post Views: 622 सकलडीहा। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के चन्दौली जिला संयोजक व मैक्सवेल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा० के०एन० पाण्डेय के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव सभा मधुबन स्थित दलित बस्ती में रक्षाबंधन का पवित्र पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान उनसे पवित्र रक्षासूत्र बंधवाया गया। साथ ही उन्हे अपनी ओर […]
चंदौली। सरोवर की शोभा बढ़ाने वाले कमल के समान है सत्संग:संतदास
Post Views: 659 चहनियां। मारूफपुर स्थित बाबा कीनाराम मठ रामशाला परिसर में आयोजित सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को अयोध्या के संत संतदास जी महाराज ने कथा श्रवण कराते हुए श्रोताओं से कहा कि निर्गुण भक्ति और सगुण भक्ति में कोई अन्तर नही है। निर्गुण भक्ति के बारे में गोस्वामी […]
चन्दौली।पेड़ ही जीवन का आधार:प्राचार्य
Post Views: 555 सकलडीहा। वातावरण को दूषित होने से बचाने में पौधों की अहम भूमिका होती है। लेकिन बीते कुछ समय से जिस तरह से पौधों की संख्या कम हुई है उससे वातावरण दूषित हुआ है। वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। उक्त विचार रविवार को […]