चंदौली

चंदौली।शांति सद्भाव के साथ मना ईद उल अजहा का पर्व


चंदौली। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में ईद-उद अजहा का पर्व शांति हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम बन्धुओं ने घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज पढ़ी। इसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। दोपहर बाद एक दूसरे के घर जाकर मीठी सेवईयों का स्वाद चखा। जिले में बकरीद के पर्व को देखते हुए ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही क्षेत्र मस्जिदों की भी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी थी। वही नियमों का पालन करते हुए नमाज अदा की गई । मौलाना द्वारा मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद देते हुए त्योहार मनाने की अपील की गई । सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए नगर पंचायत का सुबह पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व मे थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, दीपक कुमार पाल, सुनिल कुमार सिंह सहित पुलिस कर्मी के साथ नगर भ्रमण किया पुलिस अधीक्षक ने लोगो से कोविड के गाईड लाईन का पालन करते हुए शान्तिपूर्ण त्यौहार मनाये जाने की अपील की। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल अजहा का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए ज्यादा लोगों को एक जगह पर इक_ा होने के लिए प्रशासन द्वारा मना किया गया है। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने नमाज अदा की है। कुर्बानी का पर्व ईद.उल.अजहा यानी बकरीद का पर्व बुधवार को धूमधाम से अपने घरों में ही मनाया गया। सुबह होते ही लोगों ने घर पर ही नमाज पढ़ी। साथ ही एक.दूसरे को मुबारकबाद दी। ईद.उल.अजहा की नमाज सभी लोगों ने घर पर ही पढ़कर एक.दूसरे को मुबारकबाद दी है। ग्रामीण क्षेत्र के सिकंदरपुर भभौराए मुजफ्फरपुरए नेवाजगंजए शिकारगंजए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर बकरीद का पर्व मनाया गया। साथ ही जिला प्रशासन भी सुरक्षा.व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। पुलिस नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार गश्त करती रही।